झोलाछाप ने चढ़ाई एक और मासूम की बलि, डाक्टर फरार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कमालगंज निवासी सुनील की २ वर्षीय मासूम बच्ची रूचि को बुखार की शिकायत होने पर परिजनों ने झोलाछाप डाक्टर श्याम लाल यादव को दिखाया| डाक्टर ने उपचार के दौरान बच्ची के गलत इंजेक्शन लगा देने कारण मौत हो गई|

सुनील ने बताया कि मेरी बच्ची रूचि को दो दिन से बुखार आ रहा था| जिसको इलाज के लिए पड़ोस के ही डॉ श्याम लाल यादव को दिखाया जिसके चलते श्याम लाल ने एक दिन पहले बच्ची को दवाई दी लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ| जब हम बच्ची को दोबारा डॉ श्यामलाल के पास लेकर गए तो उसने हमारी बच्ची को एक इंजेक्शन लगा दिया जिससे हमारी बच्ची रूचि ने मेरी आँखों के सामने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया|

बच्ची की मौत का समाचार सुनते ही मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गयी व डाक्टर के साथ गाली-गलौज कर अभद्रता की| मामला गंभीर होता देख डाक्टर दवे पाँव खिसक गया| परिजनों ने डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया परिजन बच्ची के शव को सीने से लगाकर रोते बिलखते घर ले गए| इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी तनाव व झोलाछाप डाक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं|

झोलाछाप डाक्टरों पर कार्रवाई के लिये जिम्मेदार चिकित्सा विभाग के अधिकारी पूरे जनपद में फैले झोलाछापों के मकढ़जाल को समाप्त करने के नाम पर चुप्पी साधे बैठा है। बुधवार को इस घटना के संबंध में पूछे जाने पर विभागीय कर्मचारी ने बताया कि अभी कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।