एसएमएस पर मिलेगी मतदाता सूची मे नाम सम्मिलित होने की सूचना

Uncategorized

फर्रुखाबाद: निर्वाचन आयोग ने सूबे की समस्त विधानसभाओं की सूची ऑनलाइन कर दी है। इलेक्टोरल रोल मैनेजमेंट सिस्टम (ईआरएमएस) के तहत शुरू हुई इस व्यवस्था में अब ऑनलाइन ही मतदाता सूची में नाम घटाया-बढ़ाया जा सकेगा। अब मतदाता सूची में नाम ऑनलाइन दर्ज किया जाएगा। नाम सम्मिलित होने व न होने की सूचना कारण समेत मतदाता को एसएमएस पर मिलेगी।

चुनाव आयोग ने इस व्यवस्था के लिए नया सॉफ्टवेयर को तैयार किया है। सभी मतदाता पंजीकरण केंद्रों को मुख्यालय से जोड़ा जाएगा। साथ ही मुख्यालय निर्वाचन आयोग से जुड़ेगा। मतदाता सूची में होने वाले एडीशन-डिलीशन को सीधे मानीटर किया जायेगा। कंप्यूटर पर क्लिक करते ही मतदाता सूची कंप्यूटर स्क्रीन पर नजर आयेगी। 29 सितंबर से हाईटेक मतदाता सूची का काम शुरू हो जाएगा। हाईटेक मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए फॉर्म-6, नाम हटवाने के लिए फॉर्म-7, नाम संशोधन एवं डुप्लीकेट में फॉर्म 8 तथा निवास परिवर्तन के लिए फॉर्म नंबर 8अ भरकर (बीआरसी) मतदाता पंजीकरण केंद्र पर प्रस्तुत करना होगा। फॉर्म में मतदाता को अपना संपर्क नंबर व फोटो भी लगानी होगी। बिना फोटो एंट्री नहीं होगी। फॉर्म जमा करते समय 18 अंकों का कोड दिया जाएगा। इस कोड में चार अंक वर्ष के, 3-3 नंबर राज्य, विधानसभा क्षेत्र, मतदान केंद्र के अलावा मतदाता नंबर व टाइप फॉर्म होगा। बीएलओ की जांच के बाद उसकी रिपोर्ट पर वेंडर सॉफ्टवेयर पर आवेदन की एंट्री करेगा। वेंडर के एंट्री करने के बाद ईआरओ चेकिंग कर उसे मंजूरी देंगे। ओके होते ही नाम इंटरनेट पर मतदाता सूची में शामिल होगा। ईआरओ को पासवर्ड जारी होगा। मतदाता के मोबाइल पर मेसेज पहुंचेगा कि आपका नाम शामिल हुआ या नहीं तो उसका कारण लिखा होगा। इसके पश्चात पहचानपत्र बनाकर मतदाता को दिया जाएगा।