पांच माह बाद भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा शराब व्यवसायी को गोली मारने वाला मुख्य आरोपी

Uncategorized

FARRUKHABAD : शराब व्यवसायी व पूर्व प्रधान राकेश दीक्षित को गोली मारकर लूट करने के मामले में फरार चल रहा मुख्य आरोपी घटना के पांच माह बाद भी पुलिस के चंगुल में अभी तक नहीं फंसा। कोतवाली पुलिस अभी तक अंधेरे में ही तीर मार रही है।

ASP-OP-SINGH- copyनबाव न्यामत खां पूर्व निवासी राकेश दीक्षित को उस समय 16 अप्रैल की शाम नकाबपोश बदमाशों ने गोली मार दी थी, जब वह अपनी दुकान से बाइक द्वारा घर जा रहे थे। बदमाशों ने पूर्व प्रधान से झोला छीन लिया था। जिसमें 1 लाख 80 हजार रुपये थे। हालांकि पुलिस ने घटना असरदार व्यक्ति के साथ होने पर मामला दर्ज कर लिया और घटना के पांच दिन बाद ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। जिसमें पुलिस ने कलार नगला निवासी संजीव यादव पुत्र वेद सिंह के पास से 22 हजार 200 रुपये बरामद किये थे।

[bannergarden id=”8″]

वहीं लोको रोड फतेहगढ़ निवासी संजीव गुप्ता पुत्र मुन्नालाल से 400 रुपये, आकाश पुत्र वीरेन्द्र शाक्य निवासी नबाव न्यामत खां से 9 हजार रुपये के साथ ही आरोपियों के पास से एक स्पलेंडर बाइक बरामद की थी। लेकिन पुलिस ने मुख्य आरोपी मोहल्ला मेमरान निवासी गोविंद यादव को फरार दिखाया था। इसके पास पुलिस ने एक लाख 50 हजार रुपये लेकर फरारी दिखायी। घटना हुए पांच माह का समय बीत गया लेकिन पुलिस ने अभी तक मुख्य आरोपी गोविंद यादव के गिरेहवान तक अपने हाथ नहीं पहुंचा पाये।

इस सम्बंध में शहर कोतवाली के एस एस आई हरिश्चन्द्र ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है। संभावित ठिकानों पर दबिश चल रही है। शीघ्र गिरफ्तारी कर जेल भेजा जायेगा।

[bannergarden id=”11″]