फर्रुखाबाद: केंद्रीय कारागार में सजा काट रहे बंदी राजवीर कठेरिया पुत्र सुलखान सिंह कठेरिया निवासी दोवा औरैया की पत्नी सुधा कठेरिया के साथ २२ अगस्त की रात हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले की जांच करने के लिए वरिष्ठ अन्वेक्षक राष्ट्रीय अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के केके सेठ आज दोपहर केंद्रीय कारागार फतेहगढ़ पहुंचे|
श्री सेठ सेन्ट्रल जेल पहुँचने के तुरंत बाद जेल गेट के अन्दर गए और दो ही मिनट बाद वापस बाहर आ गए| उनके साथ वरिष्ठ जेल अधीक्षक यादवेन्द्र शुक्ला, सीओ सिटी विनोद कुमार, कोतवाली फतेहगढ़ के इंस्पेक्टर कमरुल हसन श्री सेठ के साथ में जेल से बाहर निकल कर आये व घटना स्थल का निरीक्षण करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे|
उन्होंने घटना के सम्बन्ध में वरिष्ठ जेल अधीक्षक से पूंछतांछ की व गेट के बाहर बने मुलाक़ात घर जहां से सुधा कठेरिया को आरोपी ले गए थे का निरीक्षण किया| श्री सेठ ने JNI को बताया कि जेल में हुए गैंगरेप के बारे में जो साक्ष्य मिले हैं उनको फिलहाल गुप्त रखा जाएगा|
सुधा कठेरिया ने केके सेठ को जानकारी दी कि मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही है इस पर श्री सेठ ने कहा कि सुधा की सुरक्षा के लिए औरैया पुलिस को लिखूंगा कि वहां सुधा कठेरिया की सुरक्षा व्यवस्था की जाए व उसको घर तक पहुंचाने के लिए एक पुलिस का आरक्षी व एक महिला आरक्षी को औरैया भेजा जाए| जांच के बाद शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन देकर खिसक गए|