विकलांग हुआ लोहिया अस्पताल, मरीजों के लिए स्ट्रेचर तक नहीं

Uncategorized

फर्रुखाबाद: इस फोटो को देखकर आप कहीं यह अनुमान तो नहीं लगा रहे हैं कि ये कोई खेल हो रहा है | यह मदारी नहीं है जो खेल दिखा रहे हैं| यह है हमारे लोहिया अस्पताल का हाल| मरीजों को ऐसे ढोया जा रहा है जैसे आलू के बोरे| ऐसे में हमारे स्वास्थ्य महकमे की घोर लापरवाही ही कहेंगें| जहां मरीजों के लिए स्ट्रेचर की सुविधा भी नहीं मिल पाती है|

हम यह भी नहीं कह सकते कि अस्पताल में स्ट्रेचर नहीं है हाँ उन्हें ले जाने वाले कर्मचारी अपनी तौहीन समझते हैं| बेचारों मरीजों को यह नहीं पता होता है कि स्ट्रेचर की सुविधा कहाँ से ले?

ऐसा ही मामला आज सुबह ११ बजे लोहिया अस्पताल में देखने को मिला थाना व कस्बा अमृतपुर निवासी सलमान पुत्र मोहम्मद शलीम का पैर टूटे होने के कारण उसे उसके परिजन लोहिया अस्पताल लेकर आये| स्ट्रेचर मंगाने के लिए अस्पताल कर्मचारियों को भी कहा लेकिन कोई भी स्ट्रेचर लेकर नहीं पहुंचा| थक हारकर परिजनों ने लडके को गद्दे पर लिटाकर दोनों तरफ पकडकर उठा कर लेकर गए|