अज्ञात युवकों ने काम के बहाने हलवाई को घर से ले जाकर गोली मारी

Uncategorized

फर्रुखबाद: शनिवार प्रात: नगर के मोहल्ला सातनपुर पट्टी निवासी हलवाई उमेश बाथम को कुछ अज्ञात लोग काम के बहाने बाइक पर बैठाकर घ्रर से बुला ले गये, व जसमई तिराहे के पास सुनसान स्थान पर गोली मारकर फरार हो गये। घायल को स्थानीय लोगों ने पहले लोहिया अस्पताल ले गये, वहां गंभीर बताकर इलाज करने से मना करने पर परिजन एक निजी नर्सिंग होम में ले गये, जहां उसका लगभग दो घंटे तक आपरेशन चला। उमेश की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।

लगभग 30 वर्षीय उमेश बाथम पुत्र बलवंत बाथम निवासी हलवाई का काम करता है। कुछ लोग विगत कई दिनों से उससे काम कराने के लिये उसके घर पर आ रहे थे। शुक्रवार सायंकाल वह लोग सामग्री की सूची भी बनवाकर ले गये थे। शलिवार प्रात: लगभग पांच बजे दो लोग बाइक से आये व उमेश को अपने साथ बाइक पर बिठाकर घर से बुला ले गये। घर से लगभग पांच किलोमीटर निकलने पर जसमई तिराहे के आगे पुठरी मंदिर मार्ग पर एक सुनसान स्थान पर उमेश के पेट व सीने में दो गोलियां मारीं, व मरा समझ कर उसे छोड़ कर फरार हो गये। स्थानीय लोगों व राहगीरों की सूचना पर पहुंची मऊदरवाजा थाने के रायपुर चौकी इंचार्ज तुषार दत्त त्यागी घायल को लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचे। लोहिया में चिकित्सकों ने उमेश को गंभीर बताते हुए इलाज करने से मना कर दिया व कहीं और ले जाने की सलाह दी। बाद में परिजन घायल उमेश को नाला मच्छरट्टा स्थित एक निजल नर्सिग होम लेगये। यहां पर उसका लगभग दो घंटे तक आपरेशन चला। गोली निकाल दिये जाने के बावजूद घाय की स्थिति गंभीर बतायी गयी है।

घटना के संबंध में उमेश के परिजनो के शक के आधार पर एक युवक दिवारी लाल को पकड़ा है। दिवारी लाल से उमेश के छोटे भाई विनेश से विवाद हो गया था। दिवारी लाल मूल रूप से कमालगंज के ग्राम कंझाना का निवासी है, व वर्तमान में उमेश बाथम के मकान के पास ही किराये पर कमरा लेकर रह रहा है। दिवारी लाल चने बेचने का काम करता है। पड़ोसियों के अनुसार दिवारी लाल के यहां संदिग्ध लोगों का आना जाना है।