एडी के सामने नर्सों ने लगाए लिपिक पर बसूली के आरोप

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिले के डॉ राम मनोहर लोहिया राजकीय सयुंक्त चिकित्सालय की महिला नर्स व अन्य कर्मचारियों ने विभाग के बड़े बाबू प्रदीप बाबू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है|

लोहिया अस्पताल के महिला विभाग के कर्मचारी व नर्सों ने बताया कि विभाग का बाबू वेतन बढ़ोत्तरी व एरियर लगाने के नाम पर कर्मचारियों से जमकर रिश्वत के मांग करते हैं व कर्मचारियों को अनावश्यक तौर पर मानसिक रूप से प्रताड़ित भी करते हैं|

जिसकी शिकायत नर्स व अन्य कर्मचारियों ने मिलकर महिला चिकित्साधीक्षक से लिखित रूप से भी की परन्तु चिकित्साधीक्षक ने मामले से पल्ला झाड़ते हुए शिकायत पत्र को अपर निदेशक एसके सिंह को भेज दिया|

मामले को संज्ञान में लेते हुए अपर निदेशक एसके सिंह ने स्वयं आज लोहिया अस्पताल पहुंचकर स्वयं नर्सों व कर्मचारियों के बयान दर्ज किये| तथा शिकायत पत्र पर लिखित शिकायत को लेकर बड़े बाबू प्रदीप सिंह से भी आधा घंटे तक बंद कमरे में चिकित्साधीक्षक पुरुष एके पाण्डेय और चिकित्साधीक्षक महिला सुमन सिंह की मौजूदगी में वार्ता की|

लोहिया अस्पताल के लिपिक प्रदीप कुमार ने बताया कि ठेकेदार द्वारा नर्सों को मेरे खिलाफ भड़काकर गलत इल्जाम लगाए जा रहे हैं| उन्होंने बताया कि एरियर देने में विलम्ब होने के कारण मुझ पर बे बुनियाद आरोप लगाए गए हैं| यह ठेकेदारों की सोची समझी रणनीति के तहत मुझे फंसाया जा रहा है|