वीडियो कांफ्रेसिंग से होगी सूचना आयोग में सुनवाई

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सोमवार से फरियादियों के हित में एक नई क्रान्ति की शुरूआत की गयी| अब आयोग में शिकायत दर्ज कराने वाले लोगों को लखनऊ के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगें| वीडियो कांफ्रेसिंग से अब सूचना आयोग में सुनवाई की जायेगी|

मुख्य सूचना आयुक्त रणवीर सिंह पंकज ने सोमवार को महोवा के जिला कचहरी स्थित ऍन आईसी परिसर में हाईटेक सुनवाई की जिसमे सभी अधिकारी से लेकर कर्मचारी मौजूद रहे| इस सुनवाई में १९ शिकायतकर्ताओं में केवल १२ ही लोग आये थे| सभी का सफलता पूर्वक निपटारा किया गया|

उन्होंने कहा कि इस वीडिओ कांफ्रेसिंग से लोगों को काफी रहत मिलेगी| यह सुविधा दूर दराज के जिलों में शुरू की जा रही है| सरकार से मदद मिलने के बाद ही इस हाई टेक सुनवाई की सुविधा शुरू हो जायेगी|