लोगों को अभी और इंतिजार करना पड़ेगा डीएम का

Uncategorized

फर्रुखाबाद: विगत चार माह से अपने आवास से ही काम काज देख रहे जिलाधिकारी रिग्जिन सैम्फेल के पैर का प्लास्ट कट गया है, परंतु एक और प्लास्टर चढाया गया है।  उन्होंने थोड़ा बहुत चलना फिरना भी शुरू कर दिया है। परंतु अभी निकट भविष्य में उनके  नियमित रूप से कलक्ट्रेट आना शुरू कर दियो जाने की संभावना कम है।

विगत 20 अप्रैल को लखनऊ जाते समय हरदोई के निकट एक मार्ग दुर्घटना में वाहन खड्ड में गिरने से जिलाधिकारी रिग्जन सैम्फेल घायल हो गये थे। दुर्घटना में जिलाधिकारी के पैर में फ्रैक्चर हो गया था। लखनऊ के ट्रामा सेंटर में उनके पैर में प्लास्टर चढाया गया था। तब से श्री सैम्फेल अपने आवास से ही जनपद का काम काज देख रहे हैं। स्वास्थ्य करणों से जनता से सीधे न मिल पाने के कारण जनता को एक ईमानदार अधिकारी का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। अपनी कार्य शैली के कारण चर्चा में आये व जनता के काफी नजदीक समझे जाने वाले जिलाधिकारी सैम्फेल से सीधे न मिल पाने का मलाल लोगों को है। श्री सैम्फेल की अनुपस्थिति में उनके कलक्ट्रेट स्थित कक्ष में जनता दर्शन के समय कोई न कोई अधिकारी बैठता है। परंतु अंदाज भरत का सा होता है, सो काम का अंदाज भी “नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करें” वाला ही रहता है। कभी फरियादियों से भरे रहने वाले डीएम कक्ष से अधिकारियों ने आज कल तो कुर्सियां तक हटवा दी हैं।

ताजा जानकारी के अनुसार श्री सैम्फेल के पैर का प्लास्टर कट गया है। परंतु अभी एहतियतन एक और प्लास्टर चढाया गया है। जिलसके चलते उने अभी फिलहाल निकट भविष्य में कलक्ट्रेट आना शुरू कर पाने की संभावना कम है।