फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ स्थित जीजीआईसी कालेज में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व सदर विधायक अंटू मिश्रा की विधायक निधि से बने आरओ प्लांट के शुरू होने से पूर्व ही यहां कार्यदायी सस्था के अधिकारियों की लापरवाही के चलते पानी की टंकी में डूबने से एक दर्जन बंदरों की मौत हो गयी|
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाध्यापिका मीना यादव ने डीएम कैंप दफ्तर पर फ़ोन कर सूचना दी कि कॉलेज परिसर में पैक्सफेड द्वारा बनवाया जा रहे आर.ओ प्लांट की टंकी में बंदर गिर कर मर गये है| डीएम कैंप दफ्तर की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक बी के मिश्र, सीओ सिटी विनोद कुमार सिंह, कोतवाली फतेहगढ़ के कोतवाल कमरूल हसन मौके पर पहुंचकर क्षेत्रीय वन अधिकारी को सूचना भेजी|
करीब 11.30 पर क्षेत्रीय वन अधिकारी अभय शंकर श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर स्थित का जायजा लिया| पैक्सफेड दफ्तर का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा व आरओ प्लांट के चौकीदार व कर्मचारी बंदरों के मर जाने के बाद मौके पर से गायब हो गए| डेढ़ बजे तक इन्तजार करने के बाद बंदरों के शवों को सरिया के सहारे बाहर निकाला गया| शवों को पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय भेज दिया गया|
श्री श्रीवास्तव ने बताया कि फैक्स फिड ऑफिस के अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही से एक दर्जन बंदरों की मौत हुयी है| उन्होंने बताया कि पानी की टंकी का ढक्कन नहीं लगा था। इस लिये बंदर पानी की तलाश में टंकी में कूदे परंतु निकल नहीं सके। पानी में डूबने से सांस रूक जाने के कारण बंदरों की मौत् हो गयी।
देर शाम प्रभागीय अधिकारी वन बीएस राव ने बताया कि चूंकि किसी ने जान बूझ कर बंदरों को नहीं मारा है इसलिये किसी के विरुद्ध एफआईआर द्रज नहीं करायी गयी है।