किशोरी के अपहरण में बाबा वीरेंद्र देव के विरुद्ध मुकद्दमा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: ईश्वरीय आध्यात्मिक विश्व विद्यालय आश्रम के संचालक बाबा वीरेंद्र देव के विरुद्ध किशोरी को अपहरण व बंधक बनाकर रखने के मामले में कोतवाली फर्रुखाबाद में मुकद्दमा दर्ज किया गया| पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लड़की को बरामद कर लिया|

मालूम हो कि जनपद बांदा के मोहल्ला अलीगंज निवासी राकेश सिंह की बेटी मीना सिंह की तलाश में रविवार को बांदा पुलिस के साथ स्थानीय कोतवाली व महिला थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापा मारा। पुलिस के साथ गुलाबी गैंग की जिलाध्यक्ष अंजलि यादव भी अपनी कार्यकत्रियों के साथ मौके पर पहुंच गयी। छापे के लिये आयी पुलिस को देखकर आश्रम कें अंदर बंद संचालिकाओं ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। काफी कहने पर भी जब दरवाजा नहीं खोला गया तो पुलिस ने दरवाजा तोड़ने की कार्रवाई प्रारंभ की।

पुलिस छापे के दौरान लगभग ३० नाबालिग किशोरियां व दो दर्जन युवतियां बरामद हुई हैं। अंदर से दरवाजा बंद कर लिये जाने के कारण पुलिस को दरवाजा तोड़कर अंदर घुसने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। लगभग तीन घंटे तक चली कार्रवाई के बाद कही पुलिस को अपहृत किशोरी को बरामद करने मे सफलता मिल गयी|

ईश्वरीय आध्यात्मिक विश्व विद्यालय के संचालक बाबा वीरेंद्र देव के खिलाफ किशोरी मीना का अपरहरण कर उसे बंधक बनाकर रखे जाने के मामले में शहर कोतवाली में धारा ३६४ व ३४२ आईपीसी के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया|