मुन्ना बजरंगी के राइट हैंड बच्चा यादव मुठभेंड में ढेर

Uncategorized

लखनऊ। मुन्ना बजरंगी का शार्प शूटर बच्चा यादव एसटीएफ की गोलियों का शिकार हो गया। एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में बच्चा यादव को मार गिराया गया। नैनी पुल के पास हुई मुठभेड़ के पास मारा गया बच्चा यादव वर्ष 2008 से फरार चल रहा था। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने बच्चा यादव को तो मार गिराया लेकिन उसका एक साथी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया।

पूर्वांचल के माफिया मुन्ना बजरंगी का दाहिना हाथ कहे जाने वाले उसके शार्प शूटर बच्चा यादव को पुलिस ने मार गिराया है। बच्चा के मारे जाने के बाद बजरंगी गिरोह को भारी क्षति हुई है कहा जा रहा है बच्चा यादव पूर्वांचल के कई इलाको में गिरोह की सरपरस्ती करता था। एसटीएफ के अधिकारियों के अनुसार उन्हें यह खबर मिली थी कि इलाहाबाद में कई दलों के गुर्गे सक्रिय हैं तथा बच्चा यादव भी इलाके में देखा गया। बच्चा यादव को वर्ष 2008 में एक सिपाही की हत्या समेत करीब डेढ़ दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं।

बच्चा यादव की खबर मिलने के बाद एसटीएफ ने सूचना नेटवर्क तेज किया तो पता चला कि वह नैनी पुल के निकट से गुजरने वाला है। सूचना मिलने के साथ ही पुलिस ने पुल के निकट मोर्चा बंदी कर दी। बच्चा यादव जैसे ही पुल पर पहुंचा एसटीएफ की टीम ने उसे घेर लिया और दोनों ही ओर से गोलियां चलने लगीं। कुछ ही देर में एसटीएफ की ओर से चली गोलियों से बच्चा यादव घायल हो गया और उसकी मौत हो गयी। हालांक अंधेरे का लाभ उठाकर उसका साथी मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने बच्चा यादव के पास से एक 9एमएम की पिस्टल, 312 बोर का कटटा व कुछ कारतूस तथा एक मोबाइल फोन बरामद किया। एसटीएफ मोबाइल फोन की जांच पड़ताल कर कॉल डिटेल निकलवा रही है। एसटीएफ को उम्मीद है कि मोबाइल की कॉल डिटेल से यह पता चल सकता है कि बच्चा यादव किन-किन लोगों के सम्पर्क में था तथा उसके गिरोह के लोग कहां तक फैले हैं।