पुरानी रंजिश में युवक को गोली मार कर घायल किया

Uncategorized

फर्रुखाबाद (मोहम्मदाबाद): पुरानी रंजिश के चलते शुक्रवार को नामजद विपक्षियों ने बाइक सवार युवक को गोली मारकर घायल कर दिया।

पड़ोसी जनपद मैनपुरी के थान बेवर के गांव करतिया निवासी विशवजीत चौहान शुक्रवार को अपने साथी गजाधर के साथ बाइक से मोहम्मदाबाद के ग्राम नया गांव जा रहे थे। इसी बीच पुरानी रंजिश के चलते पीछे से मोटर साइकिल से आये विपक्षी अंशू, दीपक व आशू  ने  फायर कर दिया। गोली विश्वजीत के पैर में लगने से वह बुरी तरह घायल होकर मौके पर गिर पड़ा। इसी बीच नामजद हमलाबर फरार हो गये।

मोहम्मदबाद पुलिस ने शिश्वजीत की तहरीर के आधार पर तीनों नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 324 आईपीसी में एफआईआर दर्ज कर ली है।