छेड़छाड़ करने का विरोध करने पर दबंगों ने छात्र व उसके परिजनों को पीटा

Uncategorized

KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : जनपद में महिलाओं व लड़कियों से छेड़छाड़ की घटनायें आये दिन हो रही हैं और पुलिस उन पर सख्त कार्यवाही न करके उन्हें खुला छोड़ रही है। जिससे छेड़छाड़ करने वाले दरिंदे घटनाओं को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। कमालगंज क्षेत्र में एक छात्र ने सहपाठी लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने का विरोध किया तो उसे दबंगों ने जमकर पीट दिया। छात्र के बचाव में आये उसके परिजनों को भी दबंगों ने घायल कर दिया।nandu

akashथाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम खुदागंज निवासी नंदू पुत्र कृष्ण गोपाल मेजर एस डी सिंह कालेज में बीए प्रथम वर्ष का छात्र है। बीते दिन वह कालेज जाने के लिए खुदागंज रेलवे स्टेशन पहुंचा और ट्रेन पर बैठ गया।

उसी दौरान सहपाठी लड़कियों से छेड़छाड़ करते देख नंदू का निजामपुर निवासी अमित से विवाद हो गया। उस समय किसी तरह विवाद शांत हो गया। लेकिन बुधवार को जैसे ही नंदू स्कूल जाने के लिए सुबह स्टेशन के बाहर पेट्रोलपम्प पर पहुंचा तो अमित के साथ में आये दो दर्जन लड़कों ने लाठी डन्डों से उस पर हमला बोल दिया। नंदू चीखने चिल्लाने लगा।

चीख की आवाज सुनकर पास में ही खेत जोत रहे नंदू के चाचा हरिगोपाल और भाई आकाश भी आ गये और नंदू को बचाने लगे। दबंगों ने हरिगोपाल व आकाश को भी मारपीट कर घायल कर दिया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

हरिगोपाल कमालगंज थाने में अमित, राहुल, सुमित, रवी, मनीश, मनोज, रंजीत, विनय के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने दोनो घायल पिता पुत्र को मेडिकल परीक्षण के लिए लोहिया अस्पताल भेज दिया।

पूरा मामला कुछ स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ को लेकर बताया जा रहा है। खुदागंज स्टेशन से कुछ लड़कियां पढ़ने के लिए मेजर एस डी सिह कालेज में जाती हैं। जिनको लेकर ही निजामपुर के लड़कों से नंदू का कुछ विवाद हो गया था। मारपीट करने वाले लड़कों में विधायक पुत्र भी शामिल होना बताया जा रहा है।