मनमाने ढंग से गली निर्माण करवा रहे ठेकेदार, काम बंद कराया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मानक रूप से गली व नाली निर्माण न होने के कारण लोगों ने ठेकेदार के काम को बंद करवा दिया और विरोध में करीब ५० मीटर निर्मित नाली को तोड़ दिया|

शहर क्षेत्र के मोहल्ला भोपत पट्टी वार्ड नंबर ९ में ठेकेदार के द्वारा कराया जा रहा गली व नाली निर्माण मानक रूप से न बनाये जाने के कारण वहां के निवासी मुकेश चन्द्र, राम खिलाबन, मुन्ना लाल, राम नरेश, नरेन्द्र दुबे, दिनेश, रावेन्द्र, होरीलाल आदि करीब आधा सैकड़ा लोगों ने इसका विरोध किया| ठेकेदार द्वारा मानक बोर्ड व मसाले में बालू की अधिकता के कारण निर्माण कार्य बेहद खराब चल रहा था| नाली के नीचे बेस में मिक्सिंग कर गिट्टी नहीं मिलाई गयी|

इसकी शिकायत जब नगरपालिका चेयरमैन से की तो उन्होंने जेई को भेजकर हो रहे निर्माण कार्य को देखने को कहा| जेई ने मौके पर जाकर जांच-पड़ताल की और नाली के निर्माण को फेल कर मोहल्लों वालों से कहा कि गलत निर्माण कार्य को रुकवा दें| अगर ठेकेदार फिर भी अपनी मनमानी के तहत कार्य करवाए तो हमें इसकी सूचना दें|