मुंबई: पिछले दिनों इनकम टैक्स विभाग ने भारत की जनता को ३२ करोड़ से ज्यादा एस एस एस भेज आयकर विवरणी समय से जमा करने के लिए अलेर्ट्स भेज एम गवर्नेंस की बड़ी शुरुआत की. इससे आयकर विभाग के राजस्व में बड़ा इजाफा हुआ है. इनकम टैक्स विभाग के लिए इतने बड़े मात्रा में एसएमएस भेजने वाली कंपनी वेबारू टेकनोलोजी के सीईओ बेरुड सेठ ने कंपनी की दूसरी सेल्स कांफ्रेंस में इस बात की जानकारी दी. कंपनी भारत में एसएमएस के कुल व्यापार में 40 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी पर कब्ज़ा जमा देश की सबसे बड़ी बल्क एसएमएस सेवा देने वाली कंपनी हो गयी है.
शनिवार को मुंबई के चांदीवली स्टूडियो रोड स्थित ओरिएत अपार्टमेन्ट में देश भर आये 150 से ज्यादा चेंनल पार्टनर और कंपनी के स्टाफ ने मिलकर कंपनी की बड़ी सफलता का जश्न मनाया. कंपनी एसएसएस गपशप ब्रांड से बल्क एसएमएस और ग्रुप एसएमएस का व्यापार करती है. कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट चिराग जैन ने बताया कि कंपनी को पंजाब में केंद्र सरकार के राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य योजना के स्वास्थ्य, टीकाकरण और सरकारी योजनाओं के एसएमएस भेजने का बड़ा अनुबंध मिला है. उन्होंने बताया कि दिल्ली, पुणे, बंगलौर, भोपाल में कंपनी ट्राफीक पुलिस के लिए ट्रेफिक सम्बन्धित एसएमएस पहले से भेज रही है.
एस एम एस प्रोडक्ट के विकास का काम देख रहे कंपनी के विशु रामचंद्रन ने उत्पादों की जानकारी देते हुए बताया कि एसएमएस गपशप भारत में सबसे ज्यादा प्रकार की सुविधाएँ देने वाली एक मात्र कंपनी है. एस एम एस के अलावा कंपनी आईवीआरएस, वायस अलेर्ट्स, एसएमएस मेल की सुविधा भी प्रदान कर रही है. उन्होंने बताया की कम्पनी के पास हिंदुस्तान में सबसे बड़ा मोबाइल डाटाबेस है. फेसबुक और नोकिया जैसी कंपनी ने गपशप पर ही सबसे बड़ा भरोसा जताया. श्री विशु ने बताया कि भारत में सीमित इंटरनेट सेवा के विस्तार को देखते हुए कंपनी ने फेसबुक को बिना इंटरनेट के मोबाइल पर उपलब्ध कराया है.