झोलाछाप डाक्टर ने चढ़ाई एक और युवती की बलि

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला बजरिया निहाल चन्द्र स्थित एक झोलाछाप डाक्टर के इलाज से युवती की मौत हो गई| मृत युवती के परिजन शव के पोस्टमार्टम के भय से झोलाछाप डाक्टर के विरुद्ध FIR कराने से कतरा रहे हैं|

नागरिकों के रोष को देखते हुए पुलिस झोलाछाप डाक्टर को उठा ले गयी| सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार डाक्टर को बजरिया चौकी में छुपा दिया गया है|

शनिवार प्रातः बजरिया निहालचंद्र के निवासी २२ वर्षीय विवाहित युवती को इलाज के लिए पड़ोस में ही स्थित झोलाछाप के क्लीनिक पर ले गए थे| इलाज के दौरान युवती ने झोलाछाप के क्लीनिक पर ही दम तोड़ दिया| युवती की मौत की सूचना मिलते ही मोहल्ले वाले क्लीनिक के पास एकत्र होने लगे|

इसी दौरान स्वयं को नागरिकों से घिरा देख झोलाछाप डाक्टर ने पुलिस को नागरिकों द्वारा हमला किये जाने की सूचना दी| नागरिकों के अनुसार बजरिया के कुछ सिपाही डाक्टरों को वहां से उठा ले गए|

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार डाक्टर को चौकी में ही कहीं छुपा दिया गया है| जबकि बजरिया चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार पाण्डेय ने बताया कि उनके घटना की जानकारी नहीं है तहरीर मिलने पर FIR दर्ज की जायेगी| मृतक युवती के परिजन शव के पोस्टमार्टम के भय से FIR लिखाने से कतरा रहे हैं|