फर्रुखाबाद: शहर के रेलवे रोड स्थित रस्तोगी इंटर कालेज से माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षक नेताओं ने अन्ना के समर्थन में जुलूस निकाला|
शहर के रेलवे रोड स्थित रस्तोगी इंटर कालेज से शिक्षक संघ के नेताओं का यह जुलूस सिर पर सफ़ेद टोपियाँ लगाकर चौक बाजार, घुमना, लाला सराय होता हुआ लालगेट पर समाप्त हुआ| शिक्षकों को संबोधित करते हुए माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष लालाराम दुबे ने कहा कि भारत वर्ष में बढ़ रहे भ्रष्टाचार ने सबसे ज्यादा शिक्षा के क्षेत्र को ही कलंकित किया है|
उन्होंने कहा कि कुछ लोग खरीद फरोख्त कर शिक्षा की डिग्रियां लेकर बैठे हैं जो देश व समाज पर गलत प्रभाव डाल रहा है| इसी क्रम में रामानंद इंटर कालेज के प्रधानाचार्य वीरेंद्र देव चतुर्वेदी ने कहा कि अब हमें इस देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ आरपार की लड़ाई लड़नी है| यह मुल्क की दूसरी आजादी का महा संग्राम है| जिससे हमें हर हालत में जीतना है|
इस जुलूस में अवधेश सिंह गौर, ओपी रघुवंशी, मुन्नू सिंह तोमर, मेवाराम त्रिवेदी, कुलदीप मिश्रा, राहुल देव, सतीश कुमार, नवलकांत अग्निहोत्री, आशुतोष मुखर्जी, श्रीमती सुमन त्रिपाठी, अर्चना कपूर सहित कई शिक्षक संघ के नेता मौजूद रहे|
वहीं बड़ो के साथ साथ बच्चे भी इस आन्दोलन में कूद पड़े हैं| रामानंद रस्तोगी इंटर कालेज, भारतीय पाठशाला के छात्र भी अन्ना के समर्थन में सड़कों पर उतरे| छात्रों ने अन्ना हजारे जिंदाबाद, मनमोहन सिंह मुर्दाबाद के नारे लगाए