नौकरी दिलवाने के बहाने ग्रामीणों से ठगी करने वाला पुलिस गिरफ्त में

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बेरोजगारी के चलते लोग आसानी से ठगों के शिकार हो जाते हैं| ऐसे ही एक ठग ने करीब एक दर्जन गाँव के लोगों को नौकरी दिलवाने के बहाने हजारों रुपयों का चूना लगा दिया|

थाना कमालगंज के ग्राम जरारी, ईशापुर, उस्मानगंज, खेमरंगाई, न्यामतपुर कुर्मियान आदि ग्रामीणों ने बताया कि उनके पास राज पवन पाण्डेय निवासी मैनपुरी का एक युवक प्रायमरी स्तर के लिए शिक्षिका के पद पर नौकरी दिलवाने की बात कही| इसके लिए लाभार्थियों को ५० रुपये फॉर्म, ५०० रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क व ५ हजार रुपये नियुक्ति के लिए देने होंगें|

ग्रामीणों से ५० व ५, ५ सौ रुपये लेकर ठग राजपवन पाण्डेय फरार हो गया| इसके बाद जब ग्रामीणों ने ब्लाक पर पहुंचकर इस प्रकार की योजना के बारे में जानकारी की तो खण्ड विकास अधिकारी व ब्लाक कर्मचारियों ने बताया कि इस प्रकार की कोई योजना नहीं चल रही है| यह सुनकर ग्रामीणों के पैरों तले जमीन खिसक गयी|

ग्रामीणों ने ठग को सबक सिखाने के लिए बाकी रुपयों की व्यवस्था हो जाने की बात कहकर ठग पवन पाण्डेय को बुलवाया| ग्रामीणों ने ठग की अच्छी खासी खातिरदारी करने के बाद ब्लाक कमालगंज ले जाकर उसे अधिकारीयों के हवाले कर दिया| अधिकारीयों की पूंछ तांछ में उसने बताया कि वह किसी एनजीओ के तहत काम करता है| उसके बाद ठग को पुलिस के हवाले कर दिया|