केंद्रीय गृह सचिव आर. के. सिंह ने गुरुवार को कहा कि मध्य दिल्ली के रामलीला मैदान में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के अनशन के बारे में पुलिस और अन्ना की टीम के बीच हुई बातचीत के बाद रास्ता निकाला जा सका.
सिंह ने कहा, दिल्ली पुलिस और अन्ना हजारे की टीम के बीच बातचीत में रामलीला मैदान में 15 दिनों तक अनशन की अनुमति देने के बारे में फैसला लिया गया.
प्रभावी लोकपाल के लिए तिहाड़ जेल में अनशन पर बैठे अन्ना हजारे को वहां से बाहर निकालने के लिए दिल्ली पुलिस ने अपनी पूर्व की सभी शर्तों को वापस लेते हुए रामलीला मैदान में उन्हें 15 दिनों तक अनशन करने की इजाजत दे दी है.
इस बारे में अन्ना के सहयोगी अरविंद केजरीवाल ने कहा, हमें दिल्ली पुलिस ने आश्वस्त किया है कि यदि उन्हें और अधिक दिनों तक मैदान की आवश्यकता पड़ेगी तो हम वहां रुक सकते हैं.उन्होंने कहा कि पहले जो शर्तें लगाई गई थीं उन्हें भी हटा लिया गया है.