रिमझिम बारिश का मंदिर पर कहर, श्रद्धालु बाल-बाल बचे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कम्पिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिवारा में रुकरुक कर हो रही बरसात के चलते आज सुबह ६ बजे दुर्गा माता मंदिर का अगला हिस्सा भरभराकर गिर गया| उस समय मंदिर में मौजूद श्रद्धालु बाल बाल बच गए|

JNI से रूबरू मंदिर के पुजारी भोजराज दास ने बताया कि रिमझिम बरसात के दौरान एकाएक बिजली की तेज चमक के साथ मंदिर का अगला हिस्सा भरभरा कर गिर गया तथा मंदिर में उस समय भक्तगण पूजा अर्चना करने के पश्चात बाहर आ गए थे| इसे सयोंग ही कहेंगें अगर उस समय कोई भक्त पूजा स्थल पर ही होते तो बड़ी घटना घट सकती थी|

पुजारी ने बताया कि मंदिर लगभग ३५ वर्ष पुराना है| ढहे हुए मंदिर को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लगी रही| ग्राम सिवारा के दोनों सयुंक्त ग्राम प्रधानों व समाजसेवी व्यक्तियों ने पुजारी को भरोसा दिलाया कि ढहे हुए मंदिर के स्थान पर माँ दुर्गा का नए मंदिर का निर्माण कराया जाएगा|