भ्रष्टाचार जैसे कैंसर का डॉक्टर जन लोकपाल विधेयक: गोश्वामी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अन्ना हजारे को गिरफ्तार किये जाने पर रोष व्यक्त करते हुए पूर्व सैनिकों ने अन्ना हजारे के आंदोलन का समर्थन करते हुए उन्हें तत्काल रिहा किये जाने की मांग की।गांधीवादी नेता अन्ना हजारे की गिरफ्तारी से नाराज वरिष्ठ नागरिक रक्षक समिति के वरिष्ठ जनों ने कलक्ट्रेट में धरना दिया। उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा|

वरिष्ठ नागरिक रक्षक समिति के यदुनंदनलाल गोस्वामी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के मंत्री अन्ना हजारे के आंदोलन को बदनाम कर रहे हैं। कैलाशचंद्र कटियार ने कहा कि राष्ट्रपति ने भ्रष्टाचार को कैंसर जैसी बीमारी का नाम दिया है| उन्होंने कहा कि जिस अंग में कैंसर हो जाए उसे काटकर फेंक देना चाहिए।

भ्रष्टाचार के कैंसर का डॉक्टर जन लोकपाल विधेयक है। धरना में बैठे लोगों ने अन्ना हजारे की गिरफ्तारी पर नाराजगी जतायी। दिवाकर नंद दुबे, कमलाकर मिश्रा, सीपी सक्सेना, वरिष्ठ अधिवक्ता गिरीशचंद्र कटियार, बलवंत सिंह यादव, प्यारेलाल, रमाकांत त्रिवेदी समेत कई लोग मौजूद रहे।