नई दिल्ली। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की रिहाई का आदेश का आदेश मंगलवार की शाम जारी कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने इससे संबंधित रिलीज वारंट तिहाड़ जेल प्रशासन को भेज दिया है। पुलिस ने उनपर लगाए गए सारे आरोप वापस ले लिया है।
सूत्रों के अनुसार आज रात नौ बजे तक अन्ना को रिहा किया जा सकता है। उनकी रिहाई के बारे में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उनके सहयोगी प्रशांत भूषण ने कहा कि यह देर से किया गया मगर अच्छा फैसला है।
पुलिस ने उन्हें जेपी पार्क में अनशन करने से रोकने के लिए मंगलवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया था। बाद में उन्हें सात दिन की हिरासत में भेज दिया गया। अन्ना अभी तिहाड़ जेल में हैं तथा वहां भी उन्होंने खाना खाने से इन्कार कर दिया है।