चक्रवात से एक सैकड़ा मकान क्षितग्रस्त, दर्जनों पेड़ उखड़े

Uncategorized

फर्रुखाबाद: विकास खंड मोहम्मदाबाद कें ग्राम पसनिंगपुर में रात को आये भयानक चक्रवात में लगभग एक सैकड़ा से अधिक मकान आंशिक रुप से क्षतिग्रस्त हो गये। दर्जनों पेड़ जमीन से उखड़ गये। सड़क किनारे के पेड़ों के गिरजाने से रात भर बेवर रोड जाम रहा। सोमवार को प्रात: पेड़ों को काट कर हटाये जाने के बाद रास्ता साफ हो सका।

विदित है कि विगत रात्रि लगभग दस बजे हवा का एक बहुत तेज रफ्तार चक्रवात ने अचानक गांव पसनिंगपुर पर धावा बोल दिया। चक्रवार इतना जबरदस्त था कि गांव के लगभग 120 घरों में से 115 क्षतिग्रस्त हो गये हैं। किसी की टीन उड़ गयी तो किसी का छप्पर पड़ोसी के आंगन में जाकर गिरा। कुछ घर तो बड़े बड़े मजबूत पेड़ों के गिरने से क्षति ग्रस्त हो गये।

तहसीलदार सदर मोहन सिंह ने बताय कि कानूनगो राकेश श्रीवास्तव व लेखपाल रामगुलाम को जांच के लिये भेजा गया था। कुल 120 में से 115 घरों के आंशिक क्षतिग्रस्त होने की रिपोर्ट मिली है। रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जा रही है।