बिना नंबर का टैंपो पलटा, चालक गंभीर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शमसाबाद थानांतर्गत फैजबाग चौराहे के निकट  टैम्पो के अनियंत्रित होकर पलट जाने से चालक सहित चार वर्ष का बच्चा व दो अन्य लोग घायल हो गए| गंभीर रूप से घायल चालक को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी कायमगंज भेजा गया|

कोतवाली कायमगंज के ग्राम पितौरा निवासी चालक मुन्ना सवारियां लेकर शमसाबाद से कायमगंज जा रहा था| तभी टैम्पो के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमे सवार कायमगंज निवासी ब्रजेश पुत्र राम निवास, प्रथ्वी दरवाजा निवासी रिंकू व चार वर्ष का बच्चा घायल हो गया|

गंभीर रूप से घायल चालक मुन्ना को सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया|  टैम्पो में  नंबर नही पड़े हैं। मुन्ना ने बताया कि न ही टेंपो का  रजिस्ट्रेशन है| टेपू राजपालपुर निवासी विनोद कुमार का बताया गया है।