चारा काटने गई वृद्ध महिला के कुंडल नोचे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: चारा काटने गई वृद्ध महिला से हंसिया माँगने के बहाने अज्ञात युवक सोने के कुंडल नोचकर भाग गया|

कोतवाली कायमगंज के मोहल्ला चिलाका निवासी लालमन की ६५ वर्षीय पत्नी हरिप्यारी पड़ोस के खेत से जानवरों के लिए चारों काटने गई थी| तभी वहां आये अज्ञात युवक ने हरिप्यारी से हंसिया देने को कहा| इसी दौरान युवक ने महिला के सोने के कुंडल नोचकर फरार हो गया| कुंडल नोचे जाने से महिला लहूलुहान हो गई|

महिला के शोर मचाये जाने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए| काफी खोजबीन किये जाने के बावजूद भी युवक का कोई पता नहीं चला| परिजनों ने महिला को लहूलुहान हालत में सरकारी अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया।