साधू की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत

Uncategorized

फर्रुखाबाद: रेलवे स्टेशन पर बैठे साधू की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई| जिसके शव की शिनाख्त नहीं हो सकी|

शमसाबाद रेलवे स्टेशन पर तीन साधू बैठे हुए थे जिनमे करीब ६० वर्षीय एक साधू की सुबह करीब ११:३० बजे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई| अन्य दो साधू साथी को मरा छोड़कर फरार हो गए| रेलवे स्टेशन का सफाई कर्मी ५३२५ नंबर की गाडी को काशन देने गया तभी उसकी नजर मृत साधू पर पडी|

सफाई कर्मी ने इसकी सूचना कायमगंज स्टेशन मास्टर को दी| मृत साधू के पास दो बर्नी, बाल्टी, लोटा, कपडे व छाता आदि पड़े हुए थे|