आखिर शराब की लत ने लेली लोहिया के दो सफाई कर्मियों की जान

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिले के डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल में तैनात दो सफाई कर्मचारियों की बीती रात मौत हो गई|

शहर क्षेत्र के नेकपुर चौरासी निवासी राम प्रताप व भूसा मंडी निवासी मुन्ना की बीती रात  मौत हो गई| बताया जाता है कि राम प्रताप व मुन्ना में गहरी दोस्ती थी| दोनों काफी समय से लोहया अस्पताल में लिवर की खराबी की बीमारी से ग्रसित थे| दोनों को शराब की लत के कारण इस बीमारी से जूझना पड़ रहा था।

राम प्रताप की हालत गंभीर होने के कारण डॉ ने उसे रिफर कर दिया व मुन्ना को भर्ती कर उसका उपचार करने में जुट गए| उपचार के दौरान मुन्ना ने बीती रात २ बजे दम तोड़ दिया| डॉ जे एम वर्मा के अस्पताल में भर्ती राम प्रताप की भी उपचार के दौरान मौत हो गई|

दोनों सफाई कर्मचारियों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया| साथियों की मौत से लोहिया अस्पताल के कर्मचारी साथियों में शोक की लहर दौड़ गई|