अन्ना की चेतावनी: जबरदस्ती हुई तो जल भी त्याग दूंगा

Uncategorized

नई दिल्ली। अन्ना हजारे ने केंद्र सरकार को चेताया है कि अगर 16 अगस्त से शुरू होनेवाले उनके आमरण अनशन को जबरन रोकने की कोशिश की गई, तो वे अन्न के साथ-साथ जल भी त्याग देंगे। अन्ना की टोली ने ऐलान कर दिया कि चाहे जो हो जाए यह अनशन होकर रहेगा।

अन्ना के झंडे तले 16 अगस्त से भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने के लिए लोग तैयार हैं। इस आंदोलन के दमन की भनक मिलते ही अन्ना का पारा चढ़ गया है। उनकी टोली ने साफ कह दिया है कि अगर 16 अगस्त से आमरण अनशन की राह में रोड़े अटकाए गए और सरकारी दमन चक्र चला तो अन्ना न सिर्फ अन्न, बल्कि जल भी त्याग देंगे।

सिविल सोसायटी के अरविंद केजरीवाल ने बताया कि अन्ना ने कहा है कि वे जल त्याग देंगे और देश भर में क्रमिक अनशन होगा।

अन्ना की जंग देश की आजादी के दिन से ही शुरू हो जाएगी, 15 अगस्त सुबह 8 बजे जहां देश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह लालकिले की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे, वहीं गांधीवादी नेता अन्ना शाम 7 बजे अपना संदेशा देश को देंगे।

अन्ना हजारे ने किया बत्तियां बुझाने का आह्वान!

टीम अन्ना के 22 लड़ाकों की कोर कमेटी ने चार घंटे की माथापच्ची के बाद यह ऐलान कर दिया कि जनलोकपाल बिल के लिए 16 अगस्त से अन्ना का अनशन होकर रहेगा। इस अनशन को देश व्यापी स्वरूप दिया जाएगा। जो भी देशवासी अन्ना के समर्थन में है, जो भी देशवासी भ्रष्टाचार, गरीबी और अधूरी आजादी के विरोध में है वह 15 अगस्त की शाम 8 बजे से 9 बजे तक अपने घर की बत्तियां बुझाकर आंदोलन का हिस्सा बने।