यूपी बोर्ड: हाईस्कूल के पेपर पैटर्न में बड़ा फेरबदल

Uncategorized

85% होंगे छोटे सवाल,

फर्रुखाबाद: सीबीएसई की तर्ज को अपनाने में जुटे यूपी बोर्ड ने कक्षा नौ व दस के छात्रों के लिए पेपर पैटर्न बदल दिया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने पेपर का नया प्रारूप जारी कर दिया है। इसके मुताबिक केवल दो सवाल पांच-पांच अंक के होंगे। बाकी के सवाल दो-दो अंक के होंगे। दो-दो अंक के सवालों में छात्रों को काफी कम लिखना होगा।

विदित है कि यह तो पहले ही तय हो चुका है कि प्रश्नपत्र 100 के बजाय 70 अंक का होगा । अब छात्रों के लिए नई और बड़ी राहत यह दी है कि 70 में से 60 अंक के सवाल कम अंकों वाले होंगे। विभाग ने 30 अंक के आंतरिक मूल्यांकन का खाका भी तैयार कर दिया है। विद्यार्थियों को 30 अंक प्रोजेक्ट, प्रायोगिक कार्य, नाटक, वाद विवाद, सामाजिक गतिविधि, मासिक टेस्ट और ग्रुप डिस्कसन पर मिलेंगे। यानी ये 30 नंबर तो पक्के समझिए। शेष 70 अंक के पेपर में थोड़ा ध्यान दें तो आसानी से 80 फीसदी अंक हासिल कर सकते हैं। बोर्ड ने नौवीं, दसवीं के लिए विषयवार प्रयोग और प्रोजेक्ट कार्य के बिन्दु तय कर दिए हैं।

माध्यमिक शिक्षा विभाग ने नए प्रारूप का खाका जारी कर दिया है। हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत में 10-10 अंकों के तीन स्तर होंगे जबकि प्रयोगात्मक विषयों में पांच-पांच अंकों के तीन प्रयोग तथा इतने ही अंकों के तीन प्रोजेक्ट होंगे। गणित, सामाजिक विज्ञान में पांच-पांच अंकों के तीन प्रोजेक्ट करने होंगे जबकि पांच-पांच नंबर के तीन टेस्ट होंगे। उन्होंने साफ किया कि सभी प्रोजेक्ट, प्रैक्टिकल, मासिक टेस्ट, गतिविधियों के नंबर मुख्य परीक्षा के अंकों के साथ जोड़े जाएंगे।