SDM कायमगंज के विरुद्ध DM आवास पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: एसडीएम पर रुपया लेकर कोटा बहाल करने का आरोप लगा ग्रामीण ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन|

विदित है कि तहसील कायमगंज ग्राम बघोना के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में गाँव में कोटा काला बाजारी करने पर २ माह पूर्व राशन वितरित न किये जाने व घटतौली करने की शिकायत की थी जिसमे पूर्ती निरीक्षक द्वारा की गयी जांच में शिकायत सही पाए जाने पर ७ जुलाई को कोटा निलंबित कर दिया गया था| परंतु एक माह बाद ही कोटा दोबारा बहाल कर दिया गया।

ग्रामीणों ने एसडीएम कायमगंज पर रुपया लेकर एक माह बाद कोटा बहाल करने का आरोप लगा। कचेहरी परिसर में विरोध प्रदर्शन किया| मौके पर किसी अधिकारी के न होने पर ग्रामीण ने जिलाधिकारी के आवास पर जाकर जिलाधिकारी से मामले की शिकायत की जिलाधिकारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया| उपजिलाधिकारी कायमगंज ने बताया कि मामला प्रधानी की रंजिश का है। जांच में पाया गया कि शिकायतकर्ता जानबूझ कर प्रधान के बहकावे में राशन लेने ही नहीं जाते हैं। फिर भी कोटेदार की दो हजार रुपये की जमानत राशि को जब्त करते हुए चेतावनी देकर कोटा बहाल कर दिया गया था।

प्रदर्शन करने वालों में हरवेन्द्र सिंह, ओमवीर सिंह, देशराज सिंह, विमलेश, दीपक, राम रतन, आलोक आदि ग्रामीण थे|