छप्पर में आग लगने से विकलांग महिला की जलकर मौत

Uncategorized

फर्रुखाबाद: खाना बनाते समय छप्पर में अचानक आग लग जाने से विकलांग महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई| साथ ही महिला को बचाने के प्रयास में पति भी झुलस गया| इस अग्निकांड में पड़ोसियों के छप्परों में आग लग जाने से अफरा तरफी मच गई|

थाना राजेपुर के ग्राम बरुआ निवासी जदुनाथ सिंह के ३२ वर्षीय पुत्र सुरेश की ३० वर्षीय विकलांग पत्नी राम चहेती छप्पर में रखे चूल्हे पर खाना बना रही थी| मिट्टी का तेल डालते ही उठी लौ से छप्पर में आग लग गई| विकलांग राम चहेती भागने में असमर्थ हों के कारण आग की चपेट में आ गई जिससे गंभीर रूप से झुलस गई|

आग की सूचना पर पति सुरेश छप्पर की तरफ भागा और पत्नी को आग की लपटों में घिरा देख बुझाने के प्रयास में झुलस गया| आग की उठी लपटों ने पडोसी मानिक राम के पुत्र तौले व राजा बख्स के छापरों को भी अपनी चपेट में ले लिया| ग्रामीणों की सूझबूझ के कारण आग पर काबू पाकर बड़ा हादसा होने से टल गया|

बुरी तरह झुलसे पति पत्नी को ससुर जदुनाथ ने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया| जहां शाम को उपचार के दौरान राम चहेती की मौत हो गई| परिजन शव को देखकर बुरी तरह बिलखते रहे|