अवैध वसूली के विरोध में विद्युत उपभोक्ताओं ने एसडीओ आफिस में कपड़े उतारे

Uncategorized


फर्रुखाबाद: विद्युत कनेक्शन लेना हो, गलत बिल में सुधार कराना हो या बकाया बिल जमा कराना हो, विद्युत विभाग में अवैध वसूली के बिना कुछ होता ही नहीं है। शुक्रवार को नये कनेक्शन के लिये कुछ उपभोक्ता आवेदन लेकर जय नरायण वर्मा रोड स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय के एक भाग में स्थित एसडीओ कमालगंज के कार्यालय गये तो वहां निर्धारित फीस के अतिरिक्त मांगी गयी धनराशि पर भड़के एक उपभोक्ता अपने कपड़े उतार कर खड़े हो गये। उपभोक्ताओं का रुख देख कर पैसा जमा कर रहे एक प्राइवेट कर्मचारी की सिट्टी पिट्टी गुम हो गयी। एसडीओ के क्षेत्र में होने के कारण उपभोक्ता हंगाम कर लौट गये।

विदित है कि विद्युत विभाग में वसूली और लूटखसोट की शिकायतें आम हैं। यहां तो किसी को नया कनेक्शन लेना हो, कनेक्शन कटवाना हों, अपना गलत बिल ठीक कराना हो या बकाया धनराशि जमा कराना हो, फंका ट्रांसफार्मर बदलवाना हो, घर के ऊपर से जारही हाईटेंशन लाइन को हटवाना हो, जर्जर तार या पोल बदलवाना हो, हर बात का पैसा लगता है। उपभोक्ताओं में गाहे बगाहे इसके विरुद्ध गुबार निकलता ही रहता है। परंतु अधिकारी इस दिशा कुछ करते नहीं, कर नहीं सकते या करना नहीं चाहते, कहना मुश्किल है। शुक्रवार को कुछ उपभोक्ता एक ऐसे ही अवैध वसूली के मामले में हड़कर एसडीओ कार्यालय में ही कपड़े उतार कर खड़े हो गये। उपभोक्ताओं का आक्रोष देख कर वहां काउंटर पर बैठा एक प्राइवेट कर्मचारी सीट छोड़ कर गायब हो गया। एसडीओ के कार्याल में न होने के कारण उपभोक्ता हंगाम करने के बाद वापस लौट गये।