पहल- बीएड अवैध फीस मामले में छात्रो की जंग निशुल्क लड़ेंगे वकील

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीएड शिक्षा में छात्रो के साथ कॉलेज प्रबंधको के द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार और दमन के खिलाफ फर्रुखाबाद के वकील मोर्चा संभालेंगे| वकील पूरा खर्चा उठाएंगे और लोअर कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक इन्साफ दिलाने के लिए लड़ेंगे|

नेता, प्रशासन और कुछ अखबारों के द्वारा भ्रष्टाचार में लिप्त इस काले धंधे के प्रबंधको के खिलाफ कोई कदम उठाने के बाद बीएड छात्रो को वकीलों से कुछ उम्मीद लगने लगी है| जेएनआई को फतेहगढ़ के वकील अरुण मिश्र ने बताया कि उन्होंने कद्दावर वकील ए के शर्मा को मामले को अदालत में घसीटने के लिए तैयार कर लिया है| पूरा खर्च वो स्वयं उठाने को तैयार है| अधिवक्ता अखिलेश कुमार शुक्ल ने भी जे एन आई को बताया कि वो बच्चो की लड़ाई लड़ने के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे और इस सम्बन्ध में आज साथियो के साथ बैठक कर रणनीति तैयार करेंगे|

उधर बार असोसियेशन के महासचिव संजीव परिया ने मोबाइल पर बातचीत में बताया की बी एड छात्रो के साथ ही नहीं शिक्षा में लूट मची है| समाजसेवा के नाम पर बना ये कारोबार समाज में कोढ़ के समान है| श्री पारिया ने बताया इस इस सम्बन्ध में अध्यक्ष के साथ बातचीत के बाद मीटिंग में कोई बड़ा निर्णय लिया जाएगा| इस सम्बन्ध में छात्र एक साथ होकर वकीलों से मिलकर अपनी बात रखने के लिए आगे आयें|