प्रोन्नतियों में रोस्टर न लागू किये जाने पर शिक्षकों का हंगामा

Uncategorized

समायोजन से प्राथमिक के प्रधानाध्यापक बचे,

महिला शिक्षकों ने चूड़ियां भी लहरायीं

..फर्रुखाबाद: शिक्षकों की प्रोन्नति व समायोजन में अधिकारियों की मनमानी पर रोक के लिये शिक्षकों ने शासन से निर्धारित रोस्टर को लागू किये जाने की मांग को लेकर बीएसए कार्यालय में मौजूद सीडीओ के सामने जमकर नारे बाजी की। कई महिला शिक्षकों ने आंदोलन के दौरान अधिकारियों के लिये चूड़ियां भी लहरायीं। शिक्षक नेताओं से वार्ता के उपरांत रोस्टर लागू किये जाने के साथ ही प्राथमिक वर्ग के प्रधानाध्यापकों को भी विज्ञान शिक्षक के तौर पर समायोजन न किये जाने का निर्णय लिया गया।

विदित है कि प्रोन्नति व समायोजन में बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मनमानी की कहानी काफी पुरानी है। प्रोन्न्ति के बाद जहां कार्यभार ग्रहण करने के लिये मात्र दो सप्ताह का समय मिलता है, जबकि बेसिक शिक्षा में मूल सूची में संशोधन का दौर पूरे वर्ष चलता रहता है। इसी के चलते आरक्षित वर्ग के शिक्षकों का आरक्षण सामान्य वर्ग से दो वर्ष पीछे चल रहा है। इन्हीं सब विसंगतियों के चलते बुधवार को जैसे ही शिक्षकों को यह पता चला कि सीडीओ चंद्रकांत पांडेय बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बैठ कर समायोजन का कार्य निबटा रहे हैं, शिक्षक नेताओं ने बीएसए कार्यालय पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। काफी देर तक नारे बाजी के बाद आखिर सीडीओ ने शिक्षक नेताओं को वार्ता के लिये अंदर बुलाया। शिक्षकों में जोश इस कदर था कि नेताओं के साथ लगभग आधा सैकड़ा शिक्षक भी घुस पड़े।

काफी देर तक मछली बाजार जैसे माहौल के बीच वार्ता के दौरान जो भी वार्ता हुई उसके अनुसार अब प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में विज्ञान अध्यापक के तौर पर समायोजित किये जाने से छूट मिल गयी है। इसके अतिरिक्त प्रोन्नतियों में शासन की ओर से निर्धारित रोस्टर लागू किये जाने का भी निर्णय लिया गया। अनुसूचित जाति के शिक्षकों का बैकलाग पूर्ण करने के लिये सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से अनुमति हेतु पत्र भेजने का भी निर्णय लिया गया।

अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ के प्रदेश महामंत्री नानक चंद्र के नेतृत्व में बुधवार को हुए इस आंदोलन में प्रमुख रुप से विनोद गौतम, सतीश चंद्र, प्रीतम सिंह, अनुपमा, रंजना, रेखा, मंजू कुमारी, सर्वेश कुमार, उमेश चंद्र, हंसराज, प्रवीन कुमार, कुलदीप कुमार, कौशल किशोर व प्रेरणा सिंह आदि ने भाग लिया।