प्राचार्य व छात्रों ने एक दूसरे के विरूद्ध दी जवाबी तहरीर

Uncategorized

छात्रों की एफआईआर लिखने में पुलिस की आना कानी ,

फर्रुखाबाद: जिले के कमालगंज कस्बे के आर पी डिग्री कॉलेज में छात्रो से अवैध फीस वसूली को लेकर आक्रोश भड़क गया| जिसके चलते गुस्साए छात्रों ने जाम लगाकर जमकर तोड़फोड़ की| कालेज प्रबंधन के प्राचार्य व छात्रों ने एक दूसरे के विरूद्ध पुलिस में तहरीर दी है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ओपी सागर, एसडीएम अनिल धींगरा, एडीएम सीपी उपाध्याय, सीओ अमृतपुर अभय कुमार गुप्ता, एसओ कमालगंज सुनील तिवारी आदि प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे|

आरपी डिग्री कालेज के प्राचार्य बीपी अग्रवाल द्वारा दी गयी तहरीर में कहा गया है कि छात्रों व अराजक तत्वों ने कालेज परिसर में जमकर तोड़फोड़ की| प्राचार्य, कार्यालय, कम्पूटर , परिक्षा कक्षों तोड़फोड़ कर अलमारी में रखे अभिलेखों को फाड़कर उनमे आग लगा दी|

वहीं छात्रों द्वारा कालेज प्रबंधन को दोषी ठहराते हुए दी गयी तहरीर में दर्शाया कि महाविद्यालय में काउंसिलिंग से एडमीशन हुआ था| बीएड की निरधारित फीस के मुताबिक़ उनसे 90 हजार रुपये बसूले गए और न ही कोई रसीद दी| उन्होंने कालेज प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए की गयी कालगुजारियों पर पर्दा डालने के लिए स्वयं ही अभिलेखों को जलाकर नष्ट किया|

अधिकारी तो एफआईआर दर्ज करने के निर्देश देकर लौट गये, परंतु उनके पीट फेरते ही पुलिस भी पलट गयी। महाविद्यालय के असरदार प्रबंधक के विरुद्ध दी गयी छात्रों की एफआईआर दर्ज करने में पुलिस ने आनाकानी शुरू कर दी है। देर रात्रि तक छात्रों की एफआईआर दर्ज नहीं की गयी है।