बोर्ड परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी, पेपर कल

Uncategorized

SCHOOLFARRUKHABAD: हाईस्कूल व इंटर मीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर जहां छात्रों की धड़कनें तेज हो गयीं हैं तो वहीं प्रशासन ने भी चाक चौबंध व्यवस्था के साथ परीक्षा कराये जाने की बात कही है। सोमवार प्रातः से ही सभी परीक्षाकेन्द्रों पर सीटिंग व्यवस्था दुरुस्त कर दी गयी।

बोर्ड परीक्षा को लेकर प्रशासन कोई लापरवाही बरतना नहीं चाह रहा। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की हर केन्द्र पर पर्याप्त व्यवस्था की गयी है। नकल को रोकने के लिए सचल दल प्रातः से ही गश्त करेंगे। पूर्व में ही यह आदेश पारित हो चुका है कि जहां भी नकल होती पायी गयी वहां का सेक्टर मजिस्ट्रेट जिम्मेदार होगा।

[bannergarden id=”8″]

सोमवार को परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए विद्यालयों की सीटिंग व्यवस्था दुरुस्त की गयी। सभी सीटों पर रोल नम्बर स्लिप चिपकायी गयी है। प्रातः 7ः30 बजे से केन्द्रों पर परीक्षा शुरू होगी।