शिवओम हत्याकांड में पुलिस ने उसकी प्रेमिका को उठाया

Uncategorized

महिला थाने में की जा रही है पूंछतांछ

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा पुलिस ने शिवओम शुक्ला हत्याकांड के मामले में नगर के मोहल्ला कूंचा भवानी दास निवासी अनिल वर्मा की पुत्री राखी व उनकी पत्नी को हिरासत में ले लिया| जिनसे महिला थाने में पूंछतांछ की जा रही है|

पुलिस को राखी से भी हत्याकांड का खुलासा होने की पूरी उम्मीद है| राखी को शिवओम की ह्त्या से पूर्व उसके साथ काशीराम कालोनी में देखी गई थी और उसी इलाके के नाले में शिवओम का शव मिला था| अनिल वर्मा सहित अन्य आधा दर्जन लोग थाना पुलिस की हिरासत में हैं| पुलिस इस मामले में पक्केपुल क्षेत्र के रहने वाले एक संदिग्ध युवक की सरगर्मी से तलाश है|

काफी प्रयास के बाद केस का सही खुलासा न हो पाने के कारण यह केस थाना पुलिस के गले की हड्डी बन गया है| मोहल्ला कूंचा भवानी दास निवासी शिवओम नशेड़ी व जुआरी प्रवत्ति का था|