गंगा की कटान से मकान बहे, वर्षा से मार्ग कटे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: गंगा के कटान से ब्लाक शमसाबाद के ग्राम सुतिहार में 4 मकान बह गये। इसी ब्लाक के ग्राम समैचीपुर भी कटान से लोगों ने पलायन शुरू कर दिया है। अमृतपुर के ग्राम फकरपुर में बरसात से मार्ग पर यातायात बंद हो गया। तहसील व थाना परिसर में पानी भर गया।

शमसाबाद ब्लाक के गंगा किनारे स्थित कासिमपुर तराई के मजरा सुतिहार में गंगा के कटान से मेघनाथ, हेतराम, रामचन्द्र एवं भैयालाल के मकान पूरी तरह कटकर बह गये। समय रहते इन लोगों ने अपना सामान ट्रैक्टर आदि वाहनों से ले जाकर सुरक्षित स्थानों पर डेरा डाल दिया है। वहीं कटान की जद में आये शीशराम, विजयीपाल, शेर सिंह, परशुराम आदि अपने मकान तोड़कर ईटें व घरेलू सामान सुरक्षित स्थानों पर ले जाने में जुट गए। समैचीपुर गांव किनारे भी कटान शुरू होने से भयभीत लोग अपने मकान तोड़कर सामान ले जाने में लगे हैं।

तहसील अमृतपुर के ग्राम फकरपुर में निर्माणाधीन पुलिया पूर्ण न होने से यातायात बंद हो गया। पुलिया का निर्माण लोक निर्माण विभाग करा रहा है। बरसात का पानी थाना परिसर व तहसील परिसर में भर गया है। अमृतपुर निवासी चंद्रप्रकाश का मकान ढह गया। करनपुर दत्त निवासी वीरेंद्र मिश्र की दीवार गिरने से परिवार बाल-बाल बच गया। दीवार गिरने से गनुआपुर निवासी भगवंत (65) घायल हो गया है।