राजधानी में लुटने वाले योग गुरू के शिष्य ने दिल्ली पुलिस को छकाया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: देश की राजधानी में लुटने वाले योग गुरू बाबा रामदेव के शिष्य बाबू सिंह ने जांच के लिए दिल्ली से आई पुलिस टीम को छकाया परेशान हो जाने पर पुलिस वापस लौट गई|

दिल्ली थाना कमला मार्केट में स्पेशल स्टाफ ड्यूटी प्रभारी उप निरीक्षक उत्तम कुमार, दीवान वेदपाल आदि पुलिस कर्मियों के साथ शहर कोतवाली पहुंचकर आमद कराई| दरोगा उत्तम कुमार ने बताया कि थाना राजेपुर के ग्राम बदनपुर निवासी बाबू सिंह ने दिल्ली के डिप्टी पुलिस कमिश्नर से शिकायत की कि वह ४ जून की रात दिल्ली में बाबा रामदेव के शिविर में लेटे हुए थे|

बाबू सिंह ने शिकायत की कि रात १ बजे माईक पर बाबा रामदेव की आवाज सुनकर वह जाग गए| हजारों पुलिस वाले बाबा के साथ अनशन करने वाले शिष्यों पर लाठियां चला रहे थे| बाबा को बचाने के प्रयास में पुलिस ने पेट में लात मारी जिससे उनकी हालत बिगड़ गई| इसी दौरान किसी ने २ हजार रुपये व झोला गायब कर दिया|

दरोगा उत्तम कुमार ने बताया कि मैंने शिकायती पत्र पर लिखे फोन नंबर 8447054699 से बाबू सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि वह हरिद्वार व दिल्ली में है बाद में कहा कि फर्रुखाबाद में ही है| घुमना बाजार में गिफ्ट सेंटर की दुकान है उसी पर बैठे हैं| कहने के बावजूद भी वह बयान देने सामने नहीं आये| हताश होने पर दिल्ली पुलिस बैरंग वापस लौट गई|