तीन परिजनों सहित आढती पुलिस शिकंजे में
फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा के ग्राम अर्रा पहाड़पुर स्थित नई फल मंडी में दबंगई को लेकर हुए संघर्ष में तीन ग्रामीण घायल हो गए| पुलिस ने घायलों का लोहिया अस्पताल में उपचार कराया|
ग्राम खगऊ निवासी ओमपाल आज सुबह अपनी घुइया बेंचने फल मंडी गए| आढती अवनीश यादव व वकील यादव ओमपाल पर अपनी आढत पर आने के लिए दवाव डालने लगे| इसी बात को लेकर ग्राम खगऊ निवासी अवनीश का ग्राम बक्सुरी निवासी वकील के भतीजे विनोद व मनोज से विवाद हो गया|
झगड़े की जानकारी मिलने पर थोड़ी देर बाद ही दोनों आढतियो के करीब दो दर्जन परिजन लाठी डंडों व रायफलों से लैस होकर मंडी पहुँच गए| अवनीश का भाई संतोष पंचायत के लिए दूसरे पक्ष के पास गया तो वहाँ उसकी पिटाई की गई|
प्रताप सिंह का २२ वर्षीय पुत्र सल्लू तथा संतोष का भाई अरविन्द कुमार बचाने गए तो उनकी भी पिटाई कर दी गई| घायल सल्लू ने हमलावर वकील, फेरू सिंह, मनोज व विनोद निवासी मोहल्ला बीबीगंज के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई| पुलिस ने चारों हमलावरों को पकड़ लिया| उपचार के दौरान सल्लू को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया|