पुलिस भर्ती: इलेक्ट्रानिक मशीनों से अभ्यर्थियों की होगी माप

Uncategorized

शारीरिक परीक्षा पांच सितंबर से,

प्रदेश शासन ने पुलिस भर्ती में धांधली के आरोपों से बचने के पूरे प्रदेश में पहली बार शारीरिक परीक्षा पूरी तरह कंप्यूटर टेक्नोलाजी से कराने का निर्णय लिया है। अभी तक केवल लंबाई, वजन आदि इलेक्ट्रानिक मशीनों के जरिये मापी जाती थी पर अब सीने का फुलाव व चौड़ाई भी यही मशीन नापेगी। मशीन पर अभ्यर्थी के पैर और सिर अगर दोनों नहीं छू रहे होंगे तो वह काम नहीं करेगी। इससे गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं होगी। जो अभ्यर्थी तय मानक को पूरा करेंगे वही भर्ती प्रक्रिया में आगे जा पाएंगे।

इसके लिए अपर पुलिस अधीक्षक रैंक के नोडल अफसरों को लखनऊ में ट्रेनिंग दी जा रही है। दूसरे चरण में डीएम द्वारा नामित मजिस्ट्रेट और डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारी ट्रेनिंग लेंगे।

उत्तर प्रदेश पुलिस में चार हजार से अधिक दारोगाओं और करीब 43 हजार सिपाहियों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। फार्म बांटे जा रहे हैं। पांच सितंबर से बीस दिनों तक प्रत्येक जिले में शारीरिक परीक्षा होनी है।