किसान महापंचायत में बंटे राहुल विरोधी पर्चे, मचा हंगामा

Uncategorized

लखनऊ। राहुल गांधी की किसान महापंचायत में सेंधमारी करते हुए किसी ने राहुल विरोधी पर्चे बांट दिए। पर्चों में राहुल की महापंचयात व उनकी किसान हितों की बातों को छलावा बताया गया है। पर्चों को लेकर महापंचायत में हंगामा हो गया, लेकिन जब बात कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रीताबहुगुणा जोशी तक पहुंची तो उन्होंने इसे भाजपा की साजिश करार दिया।

पिछले चार दिनों में राहुल गांधी द्वारा ग्रेटर नोएडा से अलीगढ़ तक पदयात्रा कर महापंचायत में जुटायी गयी भीड़ को भड़काने का प्रयास करते हुए विरोधियों ने पर्चें बांट दिये। केसरिया रंग के पर्चों में राहुल के कार्यक्रम को नाटक व किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाया गया। भारी भरकम सुरक्षा के बाद भी कोई महापंचायत आया और पर्चें बांट दिए इससे कांग्रेसियों में हलचल मच गयी।

हाईप्रोफाइल कार्यक्रम में हुई इतनी बड़ी से सभी हैरान हैं। ज्ञात हो कि राहुल गांधी महापंचायत में आकर किसानों को सम्बोधित करेंगे इससे पूर्व किसानों को पर्चें बांट दिए जाने की घटना ने यह साबित कर दिया कि राहुल के इस कार्यक्रम ने विरोधियों में कहीं न कहीं बेचैनी अवश्य पैदा कर दी है।

कार्यक्रम में गुपचुप ढंग से पर्चें बांटे जाने की जानकारी जब कांग्रेस के बड़े नेताओं व प्रदेश अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी तक पहुंची तो उन्होंने सीधा सा आरोप लगाते हुए कहा कि यदि कार्य भाजपा का है।

रीता जोशी ने कहा कि पर्चें का केसरिया रंग साबित करता है कि इसमें भाजपा का हाथ है। उन्होंने रामदेव के समर्थकों के भी शामिल होने से इनकार नहीं किया उनका कहना था कि भाजपा रामदेव के साथ मिलकर इस कार्यक्रम को अंजाम दे रही है। उनका कहना है कि कार्यक्रम की सफलता ने विरोधियों के हौंसले पस्त कर दिए हैं जिस कारण वह इस प्रकार की हरकत कर रहे हैं।