आज भी जारी न हो सकी शिक्षकों के समायोजन की सूची

Uncategorized

फर्रुखाबाद: परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की समायोजन सूची मंगलवार को भी जारी न हो सकी। सूत्रों की माने देर शाम तक मुख्य विकास अधिकारी के आवास पर सूची का परीक्षण चलता रहा। बताते हैं कि चुनावी वर्ष में माननीय की सिफारिशों का दबाव बढ़ गया है। चांदी और चमड़े के जूते के बीच चांद बचाने की कवायद में शिक्षा विभाग के अधिकारी माथापच्ची में उलझे हैं। अब देखना यह है कि पूर्व से ही बंद चल रहे डेढ दर्जन पूर्वमाध्यमिक वि़द्यालयों सहित इस सेवानिवृत्ति से रिक्त हुए सहित कुल 40  शिक्षक विहीन विद्यालय समायोजन के बाद खुल पाते हैं या नहीं।

माननीयों की सिफारिशों की चूल से चूल मिलाने को माथा पच्ची

विदित है कि परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों का वार्षिक स्थानांतरण समायोजन 30 जून तक जारी होना था। निर्धारित तिथि के गुजरने के पांच दिन बाद भी अभी तक सूची जारी नहीं हो सकी है। सर्वाधिक समस्या बंद पड़े पूर्व माध्यमिक विद्यालयों को संचालित किये जाने की है। समायोजन पूर्व बेसिक शिक्षा विभाग में स्थानांतरण को लेकर बड़े पैमाने पर वसूली की चर्चायें भी रहीं। इधर चुनावी वर्ष होने के कारण वर्तमान विधायकों व संभावित प्रत्याशियों का भी दबाव है। सिफारिशों की चूल से चूल मिलाने के चक्कर में सूची अभी तक अटकी हुई है। मंगलवार देर शाम तक बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी के आवास पर समायोजन प्रस्ताव के परीक्षण के लिये जुटे बताये गये है।

उल्लेखनीय है कि डेढ़ दर्जन पूर्व माध्यमिक विद्यालय तो पूरे शैक्षिक सत्र में बंद पड़े रहे। इसके अतिरिक्तत बाइस ऐसे जूनियर हाई स्कूल हैं जो इस वर्ष एकल शिक्षकों के सेवानिवृत हो जाने के कारण बंद की श्रेणी में आ गये है। देखने वाली बात यह है कि यह विद्यालय वार्षक समायोजन में संचालित हो पाते हैं या नहीं।

पूरे साल बंद पड़े रहे पूर्व माध्यमिक विद्यालय

नाम स्‍कूल छात्र संख्‍या नाम शिक्षक

कायमगंज

पथरामई 130 कोई नही
नगला धीमर 06 कोई नही
नगला भूड 13 कोई नही
नगला बीच 25 कोई नही
लोचन नगला 08 कोई नही
कृष्‍णपुर कोई नही
खजुन्‍ना 05 कोई नही
जिनौल 11 कोई नही
वहवलपुर 10 कोई नही
टिलि‍या गाडा 12 कोई नही
राजेपुर
कोला सोता 89 कोई नही
वजीरपुर 56 कोई नही
कडहर 52 कोई नही
सवासी 97 कोई नही
माखन नगला कोई नही
नीचे वाला चपरा 31 कोई नही
शमसाबाद
भगवानपुर कोई नही
मोहम्‍मदाबाद
नगला हि‍ल्‍की 34 कोई नही
30 जून 2011 को इकलौते शिक्षकों के सेवानिवृत होने से बंद हुए पूर्व माध्यमिक विद्यालय
शमसाबाद
रूपपुर मंगलीपुर 23 विजयपाल
महमदपुर मजरा मूसेपुर 43 मनोहर सिंह
नवाबगंज
दिवरा महसोना 48 अंतराम राजपूत
अलहादादपुर भैषज्‍य पाठक
मोहम्‍मदबाद
मौधा 18 मि‍थलेश
रसूलपुर 6 मुखवीर सिंह
कमालगंज
अहि‍मलापुर 23 ओमप्रकाश
ईसेपुर नवादा 89 यदुवीर सि‍हं
जहांगीरपुर सुरेश चंद्र शर्मा
कायमगंज
नीवलपुर 27 रामनि‍वास  गंगावार
मंतपुरा 10 उमेश चन्‍द्र
शुजातपुर 12 नरेश चंद्र
राजेपुर
दौलतपुर चकई 83 जगदीश चंद्र पांडेय
हीरानगर 85 सुरेश चंद्र
राई 84 महेद्र नाथ त्रि‍पाठी
वि‍रसिहपुर 86 छेदा सि‍हं
कुम्‍हरौर 144 आशाराम शुक्‍ला
नगला खुशहाली 67 मुनई लाल
गूजरपुर पमारान 52 ईश्‍वर दयाल
गोपालपुर 30 मुकुट सिहं
सुंदरपुर 107 राजबहादुर एवं शि‍वनंदन सिहं शास्‍त्री