दलितों ने एसपी व डीएम कार्यालय के बाहर मचाया हंगामा

Uncategorized

इंस्पेक्टर व विधायक पर लगाया संरक्षण का आरोप

फर्रुखाबाद: दलित छात्र संतोष जाटव की कथित ह्त्या पुलिस प्रशासन के लिए सिरदर्द बन गयी| पुलिस द्वारा पक्षपात किये जाने से गुस्साए परिजनों ने आज एक कथित हत्यारे को पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया और पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर हंगामा मचाया|

कोतवाली फतेहगढ़ के इंस्पेक्टर कमरुल हशन के द्वारा पक्षपात कर हत्याभियुक्तों को गिरफ्तार न किये जाने के कारण संतोष के परिजन नाराज थे| जिन्होंने आज दोपहर हत्यारोपी राम सनेही के घर से बाइक ले जाने वाले युवक को पकड़ लिया और उसे पीटते हुए पुलिस अधीक्षक के कैम्प कार्यालय ले गए|

गुस्साए परिजनों ने पुलिस प्रशासन मुर्दावाद इंस्पेक्टर कमरुल हशन मुर्दाबाद के नारे लगाए| उधर पुलिस अधीक्षक कलेक्ट्रेट में बैठक कर रहे थे| बवाल होने की जानकारी मिलने पर उन्होंने इंस्पेक्टर फतेहगढ़ के अलावा फर्रुखाबाद के इंस्पेक्टर व मऊदरवाजा के एसओ को वहां भेजा| परिजनों ने पकडे गए युवक को पुलिस के हवाले कर दिया| कमरुल हशन ने बवाल मचाने वालों को गिरफ्तार करने की चेतावनी दी तो उन्होंने इंस्पेक्टर को खरी खोटी सुनाकर हंगामा मचाया|

पीड़ितों में संतोष की माँ के अलावा परिवार की अनेकों महिलायें थीं| एसपी आवास पर लौटते समय रास्ते में संतोष की माँ भगवती देवी चक्कर आने पर गिर पडीं| उनकों होश में लाकर पीड़ित जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर पहुंचे| वहां भी नारेबाजी शुरू कर दी| सीओ बीके सिंह ने आन्दोलन कारियों को गिरफ्तार करने की चेतावनी दी तो पीड़ित महिला आकांक्षा सीओ से भिड़ गयी और सभी को गिरफ्तार कर लेने की चेतवानी दी|

महिलाओं के साथ पुरुषों का भी कडा रुख देखकर बल प्रयोग कर उन्हें हटाने की तैयारी शुरू की| तभी संतोष के भाई धर्मवीर एडवोकेट ने इस बात की जानकारी वार एसोसिएशन के सचिव संजीव पारिया को दी| संजीव पारिया अनेकों अधिवक्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और सीओ से इस बात की जानकारी की|

पीड़ितों ने अपशब्दों का पर्योग करते हुए खुलेआम कहा कि कमरुल हशन हत्याभियुक्त खालिद उर्फ़ रज्जू की पैरवी कर रहे हैं| रज्जू की बसपा विधायक खुलेआम मदद करते हैं| जिनके कमरुल हशन से भी नजदीकी सम्बन्ध हैं| इस प्रकार की शिकायत किये जाने पर सीओ ने पीड़ितों को निष्पक्ष जांच किये जाने का भरोसा दिलाया|

उधर पुलिस हिरासत में घायल युवक ने अपना नाम मुकेश बनखडिया निवासी बताया| मुकेश ने बताया कि उसका हत्याकांड से कोई लेनादेना नहीं है| अकारण मेरी पिटाई की गयी है|

मालूम हो कि थाना कमालगंज पुलिस ने बीते दिन ही संतोष के शव को गंगा से निकालकर पुनः पोस्टमार्टम कराया था|