काले धन पर सुप्रीम कोर्ट ने गठित की टीम

Uncategorized

दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव के अनशन का प्रभाव कहें या कुछ और पर सरकार के साथ ही साथ सुप्रीम कोर्ट भी कालेधन के मुद्दे पर सतर्क नजर आ रही है। खबर आ रही है कि सुप्रीम कोर्ट ने कालाधन मामले की जाच करने के लिए पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति बीपी जीवन रेड्डी की अध्यक्षता में विशेष जाच दल गठित किया है। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति एमबी शाह भी विशेष जाच दल के सदस्य होंगे।

अदालत ने कहा कि कालेधन के मुद्दे की जाच के लिए सरकार द्वारा गठित उच्चस्तरीय समिति एसआईटी का हिस्सा होगी। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को विदेशी बैंकों में धन जमा कराने वाले लोगों का नाम उजागर करने का निर्देश देने से इंकार कर दिया।उधर, विदेशों में जमा भारतीय नागरिकों का कालाधन वापस लाने के मामले पर चारों ओर से आलोचनाओं से घिरी केंद्र सरकार ने भी प्रस्तावित प्रत्यक्ष कर संहिता (डीटीसी) विधेयक में कुछ ऐसे नए प्रावधानों का प्रस्ताव किया है जिससे काले धन का पता लगाने में मदद मिलेगी।

सूत्रों ने बताया कि प्रस्तावित प्रत्यक्ष कर संहिता विधेयक को अगस्त, 2010 में लोकसभा में पेश किया गया था। प्रस्तावित विधेयक पर अभी संसद की स्थायी समिति विचार कर रही है। सरकार इसे मानसून सत्र में पारित कराना चाहती है जो कि एक अप्रैल 2012 से प्रभावी होगा।