उमा का गंगा तट पर ऐलान: चुनाव बाद निबटेंगी बसपा से

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती का आज रात गंगा तट घटियाघाट पहुँचने पर जोरदार स्वागत किया गया| उन्होंने जन सभा को संबोधित करते हुए बसपा सरकार को चुनाव के बाद निवटने की चेतावनी दी तथा घोषणा की कि वह गंजदुंदबारा में पद यात्रा करेंगी|

उन्होंने बताया कि १९९२ के दौरे के दौरान गंजदुंदबारा में दंगा हो गया था लेकिन अब हालात काफी बदल गए हैं| बसपा सरकार ने कोशिश की कि वह किसी तरह यहाँ न पहुँच सकें| उन्होंने गंगा प्रदूषण की तरह सांस्कृतिक प्रदूषण को भी दूर करने की सलाह दी|

सुश्री भारती ने सूबे की मुख्यमंत्री मायावती पर तीखे प्रहार करते हुए उनसे आमदनी के श्रोत के बारे में जानकारी चाही कि कहीं वह गरीबों का तो खून नहीं चूंस रही हैं| उन्होंने कहा कि भाजपा उत्तर प्रदेश में रामराज लाने के लिए संघर्ष करेगी|

इस दौरान पूर्व मंत्री विनय कटियार, संतोष गंगवार, देवेन्द्र सिंह भोले, स्वतंत्र देव सिंह, रामबक्स वर्मा, सुशील शाक्य, मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, चन्द्र भूषन सिंह उर्फ़ मुन्नू बाबू, सौरभ सिंह आदि मौजूद रहे|

मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने उमा भारती को अपने पिता एवं पूर्व काबीना मंत्री ब्रह्मदत्त द्विवेदी की पुस्तक “जब हम नहीं होंगे” भेंट की| पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री भारती ने गंगा पूजन कर आरती की|