बसपाइयों को धता बताकर बीएसए ने जारी की एबीआरसी सूची

Uncategorized

आरक्षण को ठेंगा: एक भी दलित का चयन नहीं:

फर्रुखाबाद: प्रदेश में बसपा सरकार का शासन होने के बावजूद जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सहायक ब्लाक संसाधन केंद्र समन्वयकों की जो सूची जारी की है उसमें आरक्षण का पालन तो दूर एक भी दलित अभ्यर्थी का चयन नहीं किया गया है। विदित है कि बुद्ध पूर्णिमा के दिन चयन परीक्षा कराये जाने को लेकर अधिकांश दलित आवेदकों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया था। बसपाई परीक्षा को दोबारा कराने को लेकर भी बीएसए पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहे थे। मोहम्म्दाबाद के बसपा प्रत्याशी के भाई को दूसरे ब्लाक में फेंक दिया।

जनपद में एबीआरसी परीक्षा शुरू से ही विवादों के घेरे में रही है। कई बार परीक्षा स्थगित होने के बाद विगत 27 मई को परीक्षा हुई तो भी उस दिन बुद्ध पूर्णिमा होने के कारण अधिकांश दलित शिक्षकों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया। बसपा नेता भी परीक्षा को दोबारा कराने के लिये बीएसए पर दबाव बना रहे थे। परीक्षा तो खैर दोबार नहीं ही करायी गयी बहिष्कार करने वाले शिक्षकों को भी दोबारा परीक्षा का अवसर नहीं मिला। इतना ही नहीं चयन के लिये प्रकाशित मूल विज्ञापन में आरक्षण का स्पष्ट उल्लेख करने के बावजूद जारी चयन सूची में एक भी दलित शिक्षक का चान नहीं किया गया। जबकि कई दलित शिक्षकों ने परीक्षा दी थी, एवं उनके स्थान भी रिक्त नहीं छोड़े गये। बसपाइयों को धता बता कर बीएसए ने शनिवार को एबीआरसी चयन की सूची जारी कर दी। मजे की बात है कि बसपा नेता व विधानसभा क्षेत्र अमृतपुर से पार्टी के घोषित  प्रत्याशी नागेंद्र सिंह के भाई विजेंद्र सिंह राठौर का चयन तो कर लिया परंतु उनको कायमगंज ब्लाक दे दिया, जबकि श्री राठौर मोहम्म्दाबाद में ही एवीआरसी पद पर कार्यरत रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि सूची में विकास खंड शमसाबाद में तीन तीन पूर्व बीआरसी तैनात हो गये हैं। पूर्व बीआरसी शासाबाद शिव कुमार शाक्य, पूर्व बीआरसी कायमगंज मनोजगंगवार व पूर्व बीआरसी नवाबगंज महेंद्र यादव को एबीआरसी शमसाबाद बनाया गया है। विगत लगभग दस वर्षों से एबीआरसी पद पर कार्यरत संदीप मिश्रा व शशिकांत शुक्ला दोबार उसी ब्लाक में एबीआरसी बना दिये गये हैं। कला वर्ग के लिये कई अभ्यर्थी तो एसे भी चुने गये हैं जिनका चयन इंटर विज्ञान के आधार पर बीटीसी में हुआ था परंतु उन्होंने बाद में कला वर्ग से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण कर ली।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा़ कौशल किशोर ने बताया कि अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर व पदस्थापन नियमानुसार किया गया है।