खराब रिजल्ट वाले आधा दर्जन कालेजों की मान्यता पर तलवार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं में खराब परीक्षाफल वाले विद्यालयों की मान्यता व सहायता पर तलवार लटक गयी है। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव की ओर से 20 प्रतिशत से कम रिजल्ट वाले ऐसे आधा दर्जन विद्यालयों को नोटिस जारी करन के निर्देश दे दिये गये हैं।

सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी पत्र में जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये गये हैं, कि वह हाई स्कूल व इंटरमीडिएट में 20 प्रतिशत या उससे कम रिजल्ट देने वाले चिन्हित विद्यालयों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण  प्राप्त करें। विदित है कि शासकीय सहायता प्राप्त कालेजों में रामस्वरूप शहीद इंटर कालेज मेरापुर में हाईस्कूल में बैठे कुल 20 में से मात्र 4 छात्र ही पास हो सके हैं। कर्नल बीएन इंटर कालेज शुकरुल्लाहपुर में हाईस्कूल में 126 छात्रों में मात्र 24 ही पास हो सके। इसी प्रकार एमएल शुक्ला एवी इंटर कालज में तो हद ही हो गयी। यहां इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 4 छात्र परीक्षा में बैठे थे, जिनमें से एक भी उत्तीर्ण नहीं हो सका। मान्यता प्राप्त विद्यालयों में छोटे सिंह इंटर कालेज ठंडी सड़क के इंटर परीक्षा में बैठे आधा दर्जन परीक्षार्थियों में से पांच फेल हो गये। एसजीएसआरएस इंटर कालेज मानिकपुर में इंटर परीक्षा देने वाले 36 में से 30 छात्र फेल हो गये। इसी प्रकार छविनाथ सिंह इंटर कालेज मोहम्म्दाबाद के इंटर के 326 परीक्षार्थियों में से मात्र 53 ही पास हो सके हैं। सचिव की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि सहायता प्राप्त विद्यालयों की शासकीय सहायता बंद करने व मान्या प्राप्त विद्यालयों की मान्यता प्रत्याहरण हेतु नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण उपलब्ध कराया जाये।