युगऋषि जन्म शताब्दी यात्रा का जोरदार स्वागत

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शांतिकुंज हरिद्वार से आई युगऋषि जन्म शताब्दी यात्रा के जनपद आगमन पर गायत्री परिवार के लोगों ने जगह-जगह फूल मालाओं से स्वागत कर युगऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य व माता भगवती देवी की रथ पर विराजमान चरण पादुकाओं की पूजा अर्चना की गई।

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में युग ऋषि जन्म शताब्दी रथ यात्रा प्रारंभ होकर आज जनपद में आयी। यात्रा के जनपद आगमन पर गायत्री परिवार के लोगों ने फूल मालाओं से अनेकों स्थानों पर यात्रा का जोरदार स्वागत किया। फतेहगढ़ नगर के मोहल्ला फूस बंगला में स्थित एक हाल में यात्रा के साथ आये टोली नायक रमेश ने गुरु ऋषि पं.श्रीराम शर्मा आचार्य के उद्देश्यों की जानकारी दी। यात्रा में आये रथ पर गुरु ऋषि और माता भगवती देवी की चरण पादुकाएं रखी हुई थीं।

गायत्री परिवार के लोगों ने चरण पादुकाओं की पूजा अर्चना की। यात्रा के टोली नायक ने कहा कि गुरुवर के जहां-जहां चरण पड़े जन्म शताब्दी यात्रा वहां सभी स्थानों से गुजर कर आयी है। उन्होंने कहा कि युग ऋषि को सार्थक श्रद्धांजलि देने के लिए पूरे देश में एक करोड़ पौधे लगाने की योजना बनाई गई है। इसके अलावा एक मंदिर गोद लेने का भी तैयारी है। गायत्री मंत्र का जाप किया गया।

यह यात्रा कायमगंज गायत्री धाम शिवाला गंगादरवाजा में पहुंचकर विश्राम करेगी। यात्रा के साथ टोली में सौरभ, शिवभानू आसरे, रामप्रसाद सोनी, नंदलाल बिरला, राजेश, अशोक केवट के अलावा गायत्री परिवार के लोग मौजूद थे।

जन्म शताब्दी रथ यात्रा का जनपद सीमा खुदागंज में पुष्प वर्षा व जयकारे लगाकर स्वागत किया गया। कस्बा में हनुमान गढ़ी मंदिर के पास रथ में विराजमान चरण पादुकाओं की पूजा अर्चना की गई। प्रधानाचार्य एमसी वर्मा, प्रवक्ता आरसी चतुर्वेदी, विनीत दुबे, शंभू दयाल सक्सेना, यदुवीर सिंह सोमवंशी, डा.सीमा गोयल, कमल वर्मा ने व्यवस्था देखी।